ग्रामीणों ने कुंभ स्नानार्थियों को कराया जलपान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत श्रीनगर (सियरहां) के ग्रामीणों ने मंगलवार को कुंभ मेले से स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए शिवालिक हास्पीटल बिजारवां के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ओवर ब्रिज के नीचे टेंट लगाकर जलपान और नाश्ते कराया गया। जो भी भी परिवहन निगम की बसें आती उन्हें रुकवा कर श्रद्धालुओं को घाठी, समोसा, बिस्कुट, चाय दिया गया। श्रद्धालु यात्रियों ने निःस्वार्थ भाव से नेक काम कर रहे लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के प्रचारक दीनानाथ तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो. प्रशांत राय, संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश, प्रो. शुचिता श्रीवास्तव प्राचार्य गांधी पीजी कालेज मालटाड़ी ने किया। डॉ.विजेंद्र राय, निशाकांत राय, उमेश चंद्र राय, संतोष पासवान, रमेश राय, पंकज राय, अजय सिंह, राजकुमार राय, हरिकेश राजभर, नखडू यादव, आशुतोष सिंह, अदालती पासवान, जयराम यादव आदि ने अपना योगदान दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *