संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत ग्राम ओहदपुर में बना सामुदायिक शौचालय में ताला बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण शौच के लिए बाहर जाने के लिए बाध्य हैं।
इसी बात को लेकर ओहदपुर के ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय पर गुरुवार को प्रसाद यादव के नेतृत्व में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में गांव के अंकित, अजीज, चोला देवी, रेखा देवी, अनीता आदि ने विरोध प्रदर्शन कर बताया कि सामुदायिक शौचालय बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि शौचालय खुला रहता तो हम लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता। शौच के लिए बाहर जाने में काफी परेशानियां होती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा शौचालय के अंदर का पानी का टोटी वा फर्स तोड़ दिया गया है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी मानस राय ने बताया कि शौचालय के अंदर कुछ गड़बड़ियां आ गई हैं। उसको दुरुस्त कराकर शौचालय को चालू कर दिया जाएगा। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजन राय ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। सामुदायिक शौचालय किसी कारणवश खराब हो गया है रिपेयर के लिए भेजा गया है। जल्द ही दुरुस्त करा कर सुचारू रूप से शौचालय खुलवा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव