पांच माह बाद भी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुई बिजली

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के दरियापुर में ग्रामीणों की मांग एवं विद्युत आपूर्त्ति में व्यवधान को देखते हुए दीदारगंज विधानसभा के विधायक कमलाकांत राजभर ने अपने विधायक निधि से एक प्रस्ताव बना कर विद्युत अधिकारियों को भेजकर विद्युतीकरण का अनुरोध पांच माह पहले किया था। लेकिन विभाग विद्युतीकरण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा जिसे लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है।
सपा विधायक कमलाकांत राजभर ने विभाग को पत्र भेजा है कि दरियापुर गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ है। ग्रामीणों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में विद्युत पोल, तार, खम्भा के साथ ही 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए। इसमें इसमें खर्च होने वाली धनराशि मेरे विधायक निधि से लिया जाय। यह पत्र विगत 14 अगस्त 2022 को लिखा गया था। दरियापुर के ग्रामीण दरियापुर फूलपुर, आजमगढ एवं गद्दोपुर विद्युत सबस्टेशनों का चक्कर लगा रहे हैं। ग्राम प्रधान विजय प्रकाश, पूर्व प्रधान मो. तारिक सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि खंभा दस गांव में गिराया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारी कहते हैं टेंडर हो गया है जल्द कार्य हो जायेगा। एक वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी ग्रामीण भटकने को मजबूर हैं। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर विनोद कुमार ने बताया कि इस लाइन का कार्य विधायक निधि से होना है जिस रास्ते से खम्भा लगना है और इस्टीमेट बना है उस रास्ते से ग्रामीण लाइन बनाने खम्भा लगाने में रुकावट डाल रहे हैं। ग्रामीणों को विश्वास में लेने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही खम्भा लगाकर तार दौड़ा दिया जायेगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *