निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किसान नेता राजीव यादव ने निज़ामाबाद की जर्ज़र सड़कों को बनवाने की मांग को लेकर लापता सांसद-विधायक, रोड नहीं तो वोट नहीं के बाद लाहीडीह बाजार में नकारा सांसद-विधायक लिखे बैनरों का स्वागत करते हुए इसे जनता की चेतावनी करार दिया है।
सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि निजामाबाद की सड़कों को बनवाने के लिए पिछले दिनों हुई पदयात्रा के बाद पैदा हुई जन चेतना से जन प्रतिनिधियों को संबोधित बैनर इस बात की गवाही है कि जनता की बात विधायक, सांसद, एमएलसी नहीं सुन रहे हैं। सालों से झूठ बोल रहे जनप्रतिधि झूठ बोल रहे हैं कि सड़क बनने वाली है। राजीव ने बताया कि पिछले दिनों मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ से मुलाक़ात की तो उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कोई बजट स्वीकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रस्ताव भेजें तो सड़क का निर्माण शीघ्र होगा।
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि जब बजट स्वीकृत नहीं तो कैसे सड़क का निर्माण होगा। जनप्रतिनिधि प्रस्ताव तक नहीं भेजे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जब निज़ामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण के सवाल पर सड़क सम्पर्क संवाद किया गया तो कहा जाने लगा कि कार्ययोजना भेज दी गई है, जल्द टेंडर और कार्रवाइयां की जाएंगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जर्ज़र सड़कों की मांग को लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लग रहे बैनरों से देखा जा सकता है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र