अर्द्ध निर्मित पुल के निर्माण हेतु ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत आजमगढ़ बिलरिया मुख्य मार्ग पर पटवध सरैया बाजार स्थित कयाड़ नदी पर वर्षों से अधर में पड़े अर्ध निर्मित पुल को लेकर सेठारी, श्रीनगर (सियरहां), सरैया बाजार, मानपुर, चांदपुर, पटवध कौतुक आदि गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाय ताकि लग रहे जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके। शादी विवाह के समय में लोग घंटों घंटों जाम के झाम में फंसे रहते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में हुआ था। पुल सकरा होने की वजह से आयेदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं कितने लोगों ने तो अपनी जान भी गवां दी है। कितने लोग विकलांग हो गए। इसे देखते हुए 7-8 वर्ष पहले वहीं बगल में नए पुल निर्माण के लिए पैसा आवंटित कर दिया गया लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य अधूरा रहा जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर कई बार मीडिया तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मामला शासन प्रशासन तक पहुंचाया गया लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। यह रोड देवरांचल तथा महराजगंज, रौनापार, जीयनपुर, राजेसुल्तानपुर तक संचालित होता है। इस रोड से तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी आवागमन रहता है। लेकिन सभी चुप्पी साधे हुए हैं। अब देखना यह है कि ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के बाद शासन प्रशासन की निद्रा कब भंग होती है।
इस अवसर पर संतोष पासवान, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, उमेश राय, संतोष राय, कैलाश लाल श्रीवास्तव, सोनू राय, अदालती पासवान, हरिनाथ राजभर, श्रीपति प्रजापति, जेपी राय, अमरजीत सरोज, आशुतोष राय, उमाशंकर राय, रिखई वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *