बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला ब्लाक के बस्ती भुजबल एवं बनकट गांव के ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या को लेकर तहसील परिसर में ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह एवं समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी के लिए सैकड़ों वर्ष पूर्व से एक नाला बहता था जिस पर गांव के ही कतिपय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। इससे ग्राम सभा का पानी बाधित हो गया और सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि दो वर्षों से गेहूं की बुवाई नहीं हो पा रही है। इसकी शिकायत सैकड़ांे बार संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या का कोई उचित निस्तारण नहीं किया गया। कुछ लोगों का तो कच्चा मकान जलजमाव के चलते गिर गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित ने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जाएगी। जलजमाव की समस्या से शीघ्र ही ग्रामीणों को निजात दिलाई जाएगी। इस मौके पर योगेंद्र पाठक, राजकुमार, अशोक चौबे, राजकुमार, जयप्रकाश चौबे, उमेश चौबे, हरिकेश, परम ज्योति, रेखा, गीता, रीता, सोनम, ललित, साधना, नागेंद्र, वीरेंद्र, शैलेंद्र, सोनू, धर्मेंद्र, दुर्गा, अशोक, गल्लू चौबे, सुनील चौबे, जोगी, अवधेश, प्रबल राम, चंद्रशेखर, शंकर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह