विद्युत ट्रिप की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया))। भीषण भरी गर्मी में लौदह इमादपुर फीडर से बार-बार विद्युत ट्रिप होने की वजह से क्षुब्ध होकर लौदह गांव के ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र मेंहनगर पर प्रदर्शन किया।
अमित सिंह, प्रिंस व मोनू दादा के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय स्थित उपकेंद्र मेंहनगर पर प्रदर्शन कर एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा। सूचना पाकर एसडीओ तुषार श्रीवास्तव एवं अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह तत्काल उपकेंद्र पहुंचे, जहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का भरोसा दिया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि भीषण भरी गर्मी में बार-बार ट्रिप होना आप ग्रामीणों की शिकायत जायज है। मैंने 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है, जैसे प्राप्त हो जाएगा तत्काल बदल दिया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 26 मई से विद्युत बार-बार ट्रिप कर रही है, जिससे हम ग्रामीण गर्मी में बेहाल हैं। ग्रामीणों ने तीन दिन का समय दिया है। यदि चौथे दिन नहीं बदला गया तो हम ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सेवा निवृत्त फौजी महेंद्र सिंह, सालू सिंह, मोनू सिंह, प्रिन्स सिंह, अनीश, इंतियाज, राजदेव, गोलू, विनोद, अतुल, वसीम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *