अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के चुनूगपार के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने नाली निर्माण को लेकर तहसील पर प्रदर्शन कर उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नाली निर्माण करने की गुहार लगायी।
सगड़ी तहसील पर चुनूगपार गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने नाली निर्माण रोकने पर पहुंचकर ग्राम प्रधान रुकसाना प्रतिनिधि मैनुद्दीन शाह व क्षेत्र पंचायत सदस्य जहांगीर अली के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। गांव के लोगों पर नाली का पानी रोकने का आरोप लगाया। वहीं नाली निर्माण कराने पर रोकने का आरोप लगाया। जिससे ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी सगड़ी डॉ.अतुल गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर नाली निर्माण कराने की गुहार लगाई। एसडीएम ने लेखपाल को त्वरित रूप से जांच कर रिपोर्ट दो दिन में देने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अमीना, सबीना, आसमा, लुबना, अफसाना, गीता, बदामी, भीम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान