जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के नैपुरा गांव के ग्रामीणों ने खड़ंजा पर जलजमाव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
गांव निवासी राम नयन वर्मा, प्रदीप वर्मा, संजय वर्मा, महेंद्र, श्रीकांत, जयराम, जीवन ज्योति, जमुना आदि का आरोप है कि गांव के रामचरण पुत्र रामनाथ द्वारा खड़ंजा की जमीन पर नाबदान का पानी बहाया जा रहा है। साथ ही खड़ंजे पर अवैध रूप से अतिक्रमण भी किया जा रहा है। खड़ंजा पर ही नाद रखकर पशु बाधा जा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के चलते लोग खड़ंजे पर फिसल कर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारी से लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारियों से की गई फिर भी समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्या का उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हम विकास खंड कोयलसा परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *