सड़क निर्माण में लापरवाही, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अतरैठ से अतरौलिया जाने वाली सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की गुणवत्ता युक्त निर्माण किया जाए अगर गुणवत्ता युक्त निर्माण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण पुनः विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
मंडल अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत में घटिया निर्माण कराया जा रहा है। गुणवत्ता युक्त निर्माण न करने को लेकर मेरे द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई फिर भी निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किया गया जिसके चलते हम किसान यूनियन के लोग और ग्रामीणों की मदद से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दारा सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत बड़ी खराब है। ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत के चलते सड़कों का निर्माण गुणवत्ता युक्त नहीं किया जाता है जिसके चलते सड़क टूट जाती है और खराब हो जाती है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार धन का बंदर बांट कर जाते हैं जिससे गुणवत्ता युक्त सड़कों का निर्माण नहीं हो पाता। वैसे तो ठेकेदार द्वारा पुनः निर्माण का आश्वासन दिया गया है। मगर निर्माण नहीं होता तो हम लोग तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौके पर सभापति वर्मा, अनिल चौबे, उमेश उपाध्याय, अश्वनी सिंह, अनजान मौर्य, डॉ.अनुराग पटेल, हिमांशु मौर्य, सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *