तरवां आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड में बेलहाडीह ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामीणों ने आवास को लेकर ब्लॉक पर धरना दिया तत्पश्चात अपनी मांगों का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।
खण्ड विकास अधिकारी को सौपे पत्रक के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि आवास आवंटन में पूर्व प्रधान द्वारा अपात्रों को आवास आवंटन किया गया था। जिसके विरोध में तरवां ब्लाक परिसर में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण इस बात पर डटे रहे कि जब तक जांच नहीं होगी तब तक कोई आवास आवंटन न किया जाय। जिसके बाबत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भी एक पत्रक सौंपा।
रिपोर्ट-दीपक सिंह