सम्पर्क मार्ग के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर कार्यदाई संस्था की मनमानी से लोगों में भारी आक्रोश है। रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दंे कि कटवा, रामपुर, कुकरीपुर, सुखदेवपट्टी सहित लगभग आधा दर्जन गांव में पुराने संपर्क मार्ग को तोड़कर कर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे में मिला लिया गया है। इन गांवों में आने जाने का कोई अन्य मार्ग भी नही है। मार्ग न होने से दूसरे गांव में घुसकर लोगों को कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। बच्चों को विद्यालय जाने में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों द्वारा जब गांव के रास्ते की बात कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से की गयी तो अधिकारियों द्वारा बेतुका व गैर जिम्मेदाराना बयान देने से ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित हो गए। बुधवार को फिर कार्य को रोक दिया और विरोध प्रदर्शन किया। गदनपुर गांव के समीप चल रहे निर्माण कार्य को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जगदीश पांडे, हरिभान पांडे, राजू पांडे, गोविंद पांडे, झिनकू पांडे, करुणाकर पांडे, ग्राम प्रधान पप्पू विश्वकर्मा, सन्नी, रिंटू पांडे, शिशु पांडे, सकलु यादव, कैलाश यादव, हैप्पी पांडे, संदीप सिंह, पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *