कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा ब्लॉक क्षेत्र के ककरही गांव में अभी तक बहुत से पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।, यहां के लोग छप्पर के नीचे या फिर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं। आवास को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए कई बार ग्राम प्रधान से अपील की गई, लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला। रामचेत ने बताया कि गांव के कई गरीब ऐसे है जिन्हें आवास अभी तक नहीं नसीब हुआ। छप्पर के नीचे रहना अब दुश्वार हो गया है। जब बारिश होती है तो बहुत परेशानी होती है। बारिश का पानी घर में चला आता है। छतों से पानी टपकता है जिससे जीवनयापन करना मुश्किल हो जाता है। वहीं लालकेश ने बताया कि मजदूरी करके हम लोग अपना व परिवार का पेट पाल रहे हैं। टूटे फूटे कच्चे मकान में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया पर वो सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं।
रिपोर्ट-विजय कुमार