संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत सबस्टेशन बस्ती सरायमीर पर प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहले बिजली का नंगा तार लगा था तो ठीक चलता था जब से तार हटाकर पीवीसी केबल लगा दिया गया है तब से आए दिन ओवरलोड के चलते केवल भ्रष्ट हो जा रही है हर सप्ताह केवल भ्रष्ट हो जा रही है कितने लोग जलने से बाल-बाल बच चुके हैं किसी के भी घर पर या छत पर केबल धू धू कर जल कर कट कर गिर जा रही है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खराब लाइन बनवाने के लिए गांव में पर घर 200 चंदा लगाया जाता है तब लाइनमैन को दिया जाता है इसके बाद ही लाइन सही हो पाती है ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जेई आशुतोष गुप्ता ने कहा कि गांव की लाइन चालू करवा देता हूं सोमवार तक इसका निराकरण कराया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव