मेहदवारा में जलजमाव के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड अहरौला के ग्राम पंचायत मेहदवारा में ग्रामीणों ने रविवार को जलजमाव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जलजमाव की समस्या है। गांव के मुख्य मार्ग पर लगभग दो फीट से अधिक बारिश का पानी लगा हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। बच्चे और बुजुर्ग पानी में फिसलकर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इस समस्या के निराकरण के संबंध में कई बार ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय, तहसील एवं जिला स्तर के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई, लेकिन समस्या का अभी तक निराकरण नहीं किया गया। गांव के रामबचन राजभर ने कहा कि ग्राम सभा में नाली का निर्माण किया गया है, लेकिन वह अस्तित्वहीन है। नाली से घरों और बारिश का पानी नहीं निकल पाता है। इसके चलते जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुख्य मार्ग पर भी जलजमाव होने से आने-जाने में काफी समस्या हो रही है।
गंगासागर ने बताया कि पानी एकत्रित होने के कारण उसमें कीड़े उत्पन्न हो गए हैं और लोग बीमार पड़ रहे हैं। बारिश के पानी के चलते हमारे गांव में रिश्तेदार भी आना बंद कर दिए हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं जब कोई बीमार पड़ता है तो उसे चारपाई पर लाना पड़ता है। इस समस्या से प्रशासन ने पूरी तरह से मुख मोड़ लिया है। समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो ब्लाक परिसर में बड़ा आंदोलनर करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह ने बताया कि सचिव एवं ग्राम प्रधान से कहकर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सोनू, हरिलाल, गायत्री, आरती, महेश, रामकेश, सुमित्रा, साधना, विनोद कुमार आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *