बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र गौरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा गांव के युवाओं को फर्जी केस में फसाने के खिलाफ गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है विपक्षी पेशे से अधिवक्ता है जो ग्राम सभा के रिजर्व लैंड पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है साथ ही गांव के पढ़ने लिखने वाले बच्चों को बेवजह केश में फंसा कर उनका कैरियर बर्बाद कर रहा है साथ ही लोगों को फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देता हैं पूरे ग्राम सभा के लोगों को परेशान करके रख दिया हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय थाने पर की लेकिन अधिवक्ता होने के नाते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी ग्रामीण बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने मांग किया है कि उस व्यक्ति के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके द्वारा जितनी भी सरकारी अवैध जमीन पर कब्जा किया गया है वह शीघ्र कब्जा मुक्त होना चाहिए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह ने कहा कि शिकायत मिली है जांच कराकर जो भी जमीन अवैध रूप से कब्जा की गई है उसे कब्जा मुक्त करवा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह