बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मैनुदीनपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में ही विद्युत कर्मियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी मनमाने तरीके से विद्युत फाल्ट बनाने के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं। स्थानीय लाइनमैन होने के नाते आपसी द्वेष के चलते हम उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की कि क्षेत्र से ओम प्रकाश और मनोज वर्मा लाइनमैन को हटा दिया जाय। उनके स्थान पर किसी अन्य की पोस्टिंग की जाय। इनके मनमानी रवैया के चलते उपभोक्ताओं में काफी असंतोष है। उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि यह लोग लाइट बनाने के नाम पर मनमाना पैसा वसूलते हैं ।पैसा न देने पर लाइट खराब कर देते है। 2 सप्ताह से इस क्षेत्र में लाइट संचालित नहीं हो रही है जिसके चलते धान की फसल सूख रही है। लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं।
उपभोक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं की गई तो हम उपभोक्ता मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करेंगे। इतना ही नहीं विद्युत पावर स्टेशन पर ताला जड़ने का काम करेंगे।
इस संबंध में जेई रमाकांत मौर्य ने बताया कि उपभोक्ताओं का आरोप बेबुनियाद है प्रतापपुर छतौरा की तरफ विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिर जाने से विद्युत बाधित हुई है जिसकी मरम्मत कार्य किया जा रही है शीघ्र ही लाइट संचालित की जाएगी। इस मौके पर अवधेश उपाध्याय, मिंटू राय, संदीप, श्यामकरण, दारा सिंह, सभापति वर्मा, राममिलन, अर्जुन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह