कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुमशुदा युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन भड़क गये। ग्रामीणों ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज बाजार के चौक को शनिवार को दोपहर से शाम तक जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे।
कप्तानगंज बाजार निवासी संजीव उर्फ गंजू उम्र 14 वर्ष पुत्र स्व सुरेश प्रजापति 11 मार्च की सुबह से गायब हो गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाजार के ही एक व्यक्ति के साथ अकबरपुर गया था लेकिन जब वह व्यक्ति वापस आया तो गंजू उसके साथ नहीं आया जब गंजू के परिजनों ने उससे पूछा तो उस व्यक्ति ने बताया कि वह उसके साथ घर पर आया उसके बाद से मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानता परिजनों ने थाने पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस द्वारा गुमशुदा तो दर्ज कर ली गई लेकिन पुलिस ने खोजने की जमात नहीं उठाई आज बाजार वासी एक दर्जन से अधिक की संख्या में थाने पर पहुंचकर गंजू के बारे में पूछे तो पुलिस द्वारा बाजार वासियों और परिजनों को गुमराह किया गया। जब परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की बात कही तो थानाध्यक्ष ने तुरंत उसकी एक फोटो दिखाइ जिस फोटो से गुमशुदा व्यक्ति की पहचान हो गई। उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाना अंतर्गत इस लड़के का शव मिला है वहां की पुलिस द्वारा हमें इसकी सूचना दी गई है हम लोग उसके शव को बसखारी से मांगा करके अभी सौंप देंगे। शव मिलने की सूचना पर ही बाजार वासियों और ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया तत्काल कप्तानगंज चौक पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे आजमगढ़ फैजाबाद रोड पूरी तरह से जामकर दिया गया जिसकी सूचना पर आसपास के थानों की फोर्स सहित क्षेत्राधिकार किरण पाल मय हमराही सहित कप्तानगंज चौक पर पहुंचे घंटों मस्कत के बाद पुलिस चक्का जाम हटवाने में सफल रही वहीं बाजार वासियों और परिजनों की मांग है कि परिजन को 10 लाख रुपया का मुआवजा एक सरकारी नौकरी दी जाय । पुलिस ने पुलिस बल का प्रयोग कर चक्का जाम हटवाने में कामयाब हुई। वहीं क्षेत्राधिकार किरण पाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दोषियों को पड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- विजय कुमार