सर्वे से सशंकित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पवई ब्लाक क्षेत्र के अडिका खुरचन्दा छज्जोपट्टी बखरिया आदि गांव के ग्रामीण वीरेन्द्र यादव महासचिव पूर्वांचल किसान यूनियन के पदाधिकारी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने मांग पत्र के साथ बैठ गए। धरना प्रदर्शन की खबर पाकर भारी संख्या में फूलपुर कोतवाली पुलिस भी तहसील मुख्यालय प्रांगण में जम गई।
किसान नेता वीरेन्द्र यादव सहित ग्रामीणों का कहना था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अगल बगल के ग्रामीण रहने वाले हैं। बिना किसी सूचना के लेखपाल ग्रामीणों की भूमि की नापी कर लिखा पढ़ी कर रहे हैं और गैर कानूनी तरीके से हम ग्रामीणों की भूमि छीनने की नापाक कोशिश की जा रही है। नेता और ग्रामीण महिला पुरुष का कहना है कि गैर कानूनी सर्वे तत्काल बन्द कराया जाय। किसानों की भूमि की सुरक्षा की गारंटी दी जाय। एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार कार्यालय में नहीं थे। स्टोनो राजेश पांडेय ने उन्हें अवगत कराया जिस पर स्टोनो को एसडीएम ने निर्देशित किया कि आप स्वयं ग्रामीणों से बात करंे और बताएं कि बिना किसी सूचना के कोई भूमि अधिग्रहित नहीं की जाती। लेखपाल कोई सर्वे नहीं करेंगे ग्रामीणों की भूमि का ना शासन स्तर से कोई निर्देश ही है। ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें। इस आश्वासन पर ग्रामीण तहसील मुख्यालय से वापस हो गए। इस अवसर पर चन्द्रजीत यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्वांचल किसान यूनियन राजीव यादव, अजय, शैलेन्द्र, बदरे लालम, गीता, चमेली देवी, बिंदु भारती, इंद्रावती, बिद्या आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *