अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के तेजापुर निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों व ग्राम प्रधान के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के घर के बगल से ही निकलने वाली नाली पूरी तरह से जाम हो चुकी है जिसका पानी सड़कों पर लबालब बहता रहता है और विद्यालय जाने वाले बच्चे गिरकर चोटिल होते रहते हैं। वहीं स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारी की लापरवाही से नालियों की साफ सफाई नहीं की जाती। वहीं नालियों की मरम्मत भी नहीं कराई गई जिसकी वजह से नालियो का गंदा पानी संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। स्थानीय विद्यालय संचालक चंद्रभूषण यादव ने बताया कि इस संदर्भ में ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा हीला हवाली की जाती है। संदीप गुप्ता ने कहा कि इस गांव में कभी भी सफाई कर्मी नहीं आता। आजाद अली ने कहा कि जल जमाव की वजह से प्रतिदिन दो-चार बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं। लगभग दो वर्षों से नाली पूरी तरह जाम है। राधिका ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया और न ही नाली की साफ सफाई करायी जाती है। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने बताया कि अभी तक मुझे कोई शिकायती पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। मेरे द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा जो भी इस मामले में उत्तरदायी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद