मानक के विपरीत सड़क बनाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा मानपुर में आजमगढ़-बिलरियागंज मुख्य मार्ग से एक लिंक रोड का काफी पुराना निर्माण हुआ था जो रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कालेज के पीछे से होते हुए हरखपुर, तोहफापुर तथा बिन्दवल तक जाती है। इस पर हजारों कि संख्या में ग्रामीणों का आवागमन है। सड़क काफी जर्जर अवस्था में हो गयी थी, जिसको जिला परिषद द्वारा टेंडर के तहत पटवध सरैया बाजार से एक किलोमीटर तक मशीन द्वारा रोड बनाने का ठेका लगभग 22 लाख रुपए में दिया गया था। काफी दिनों के इंतजार के बाद गिट्टी की कुटाई करके कई महीनो तक छोड़ दिया गया। सोमवार को ठेकेदार द्वारा उस रोड का लेपन कार्य कर दिया गया। लेपन कार्य में गुणवत्ता न होने की वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा केमिकल मटेरियल कम डाला गया है जिससे गिट्टियां सब उड़ती नजर आ रही हैं। हल्का पैर मारने पर गिट्टियां भरभरा कर निकल जा रही हैं और नीचे की धूल मिट्टी सब दिखाई दे रही है। प्रेशर रोलर का भी प्रयोग ठीक ढंग से नहीं किया गया है। इस मौके पर श्रवण कुमार राय, सोनू राय, रमेश राय, राजेश राय, मनोज राय, अशोक राय, रुद्र प्रकाश राय, अनिल राय, आलोक राय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *