राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम पंचायत नई की सैकड़ों महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा।
उचित दर विक्रेता संतोष राजभर व एक अन्य पिछले माह जुलाई से एक मुकदमे में जिला जेल में निरुद्ध है जिससे ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण बाधित है। इसे लेकर मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर किया। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार जेल में बंद है, ऐसे में हम ग्रामीणों को खाद्यान्न नही मिल रहा हैं। इसलिए नजदीकी ग्राम पंचायत पलिया सोफीगंज पर नई की दुकान आवंटित कर हम ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण कराया जाए। इस बाबत एसडीएम प्रशांत कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया है कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र का बिंदुवार जांच कर नजदीकी गांव से सम्बद्ध करने की आख्या तत्काल प्रस्तुत करें। इस अवसर पर पूनम, संगीता, मीना, रीता, फूला देवी, पूनम, मंजू, टिलेसरी, मालती, सावित्री आदि रहीं।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *