मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर के सिकंदरपुर गांव के पास निर्माणाधीन पुल के संदर्भ में राजेश सिंह, राम नयन यादव तथा श्यामवरन गिरी के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में स्थानीय विधायक तथा क्षेत्र के सभी राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था। विधायक अखिलेश यादव ने बताया कि बैठक क्षेत्रवासियों को पुल की धीमी गति से हो रहे निर्माण, घटिया निर्माण सामग्री के साथ ही विशेष रूप से इस पुल के साथ निर्माणाधीन एप्रोच के लेबल या सतह को लेकर थी।
ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क की सतह नीची या लो लेवल होने के कारण बरसात व बाढ़ आने की स्थिति में सड़क के टूटने की बराबर आशंका बनी रहेगी। विधायक अखिलेश यादव ने बताया कि धीमी गति से निर्माण होने की बात मेरे संज्ञान में थी और इसे मैंने विधानसभा में सरकार से पूछने का भी काम किया था और पुन विधानसभा सत्र में निर्माण की अंतिम तिथि के बारे में सवाल किया जाएगा और अप्रोच के नीचा होने के संदर्भ में तत्काल सेतु निगम के तरफ से इस पुल की देखरेख करने वाले सहायक अभियंता को बुलाकर ग्रामीणों की आशंका से अवगत कराया और समाधान के लिए निर्देशित किया। सहायक अभियंता ने गांव के लोगो की चिंता को जायज बताते हुए दोनों तरफ के अप्रोच वाली सड़क को ऊंचाई देने के लिए हामी भरी। साथ ही विधायक द्वारा एप्रोच वाली सड़क से भी बाढ़ के समय जल निकासी के लिए पुलिया बनाने की बात कही गई जिसे उचित मानते हुए सहायक अभियंता ने पुलिया डालने की हामी भरी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र यादव, श्यामदेव चौहान, सपा नेता बहादुर यादव, राम कुमार यादव, सजीवन सिंह, सादिक अली सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव