पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई ब्लाक के मुतकल्लीपुर के ग्रामीणों ने शिव मंदिर के चकरोड पर कूड़ादान बनवाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों जांच कर कार्यवाही की मांग किया है।
मुतकल्लीपुर के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान कमला प्रसाद मौर्या के द्वारा मोलानीपुर सरहद से शिवमन्दिर तक जाने वाले चकमार्ग पर कूड़ादान बनवा रहे हैं। जिससे ग्रामवासियों का आवागमन रुक जाएगा। जबकि पूर्व प्रधान संजना देवी और सुशील शर्मा नवंबर 2013 में मनरेगा के द्वारा मोलानीपुर सरहद से शिवमन्दिर तक चकमार्ग बनवाया गया था। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर जांच कराने की मांग भी किया है। इस अवसर पर जितेंद, किशोरी, शीला, धर्मा, दिलीप, सतीश, पप्पू, आकाश आदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
रिपोर्ट-नरसिंह