बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अतरैठ गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। विद्युत पोल टूटने के बाद विद्युत विभाग द्वारा हरे पेड़ में तार लगाकर विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिसके चलते कभी भी बड़ी घटना भी हो सकती है।
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक कनेक्शन धारक है न तो इंसुलेटर लगाया गया है। ग्रामीणों को तो विद्युत सप्लाई दी जा रही है लेकिन तेज हवाओं और बारिश के समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। राम भरोसे विद्युत व्यवस्था संचालित की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्राइवेट लाइनमैन द्वारा विद्युत रिपेयर करने के नाम पर मनमाने तरीके से पैसा वसूल की जाती है। पैसा न देने पर कनेक्शन काट दिया जाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है विद्युत बिल वसूली के नाम पर प्राइवेट लाइनमैन द्वारा क्षेत्र से गलत तरीके से पैसा वसूला जा रहा है। इस मौके पर विद्यासागर, संतोष, बिहारी, मुन्ना, राणा प्रताप, प्रकाश गुप्ता, सुग्रीव, विभीषण, राम उजागिर, इंतियाज, दिनेश वर्मा, अनिल, बीके, रामरतन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह