अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गांव के आरसीसी रोड निर्माण में हो रही मानकों की अनदेखी, ग्रामीणों ने लगाया आरोप। विकासखंड के भदेवा मझौली गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आईसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानकों की अनदेखी करते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनको की अनदेखी करते हुए शादे बालू से आरसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। ढाई एक के अनुपात में सीमेंट व मौरंग का होना चाहिए लेकिन रोड का निर्माण मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि राम रखवारे ने बताया कि मोरंग और सदा बालू दोनों मिलाकर कार्य कराया जा रहा है जेई खुद कार्य को देखकर गए हैं उन्होंने कार्य करवाने की अनुमति दी है। जबकि इस संदर्भ में विकासखंड अधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा जांच के लिए जेई को भेजा गया था वहां निर्माण कार्य में कमियां पाई गई है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना कंफर्म होगा। वही सवाल यह उठता है कि जांच के बावजूद भी ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों का फायदा होगा या नुकसान, इसका पता नहीं लेकिन निर्माण कार्य जारी है विकास खण्ड अधिकारी को रिपोर्ट का इंतजार है जबकी ग्रामीणों में इसे लेकर आक्रोश ब्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद