पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना अंतर्गत हरैया ब्लाक के ग्राम सभा तुलापुर निवासी संजीव सिंह पुत्र बृजेश सिंह व अन्य ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान मुकेश प्रजापति के ऊपर कई बिंदुओं पर जांच करने का निवेदन किया था जिसमें गांव के पश्चिम तरफ पोखरे पर मनरेगा मजदूरों से काम न कराके ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी से रात में काम करने का आरोप लगाया गया था।
उक्त लोगों का आरोप है कि 12 कड़ी का चक मार्ग रहते हुए प्रधान ने 10 कड़ी पर ही सीमेंट ईंट बीछवा दी जिससे चार चक्के की गाड़ियां आने-जाने में परेशानी हो रही है। गांव में बने दो और रास्तों की स्थिति खराब बताया गया और मनरेगा मजदूरों के रूप में फर्जी लोगों से काम करवा कर लाखों रुपए गबन का आरोप लगाया गया। गांव के पश्चिम स्कूल में टाइल्स लगवाने में भी गबन करने का आरोप और सरकारी धन के बंदर बांट करने की बात कही गई।
सभी बिंदुओं की तहकीकात के लिए सीडीओ द्वारा ब्लाक से संबंधित अधिकारियों को जांच अधिकारी बनाकर मौके पर जांच करने के लिए भेजा गया। मौके पर जांच अधिकारी रोशन लाल इंजीनियर, ग्राम पंचायत अधिकारी रामकृपाल दुबे पहुंचे। गांव के सेक्रेटरी सावन सोनकर, मनरेगा के इंजीनियर राकेश कुमार भी उपस्थित थे। जांच अधिकारी ने गहनता से जांच पड़ताल की। प्रधान पक्ष की तरफ से मौके पर 50 की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे। अलग-अलग दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाया। जांच अधिकारी रोशन लाल द्वारा हर बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की गई और चकरोड की चौड़ाई के बाबत लेखपाल से भी मोबाइल पर बात की गई। लेखपाल ने बताया कि कागज में चकरोड 10 कड़ी का है। जांच अधिकारी ने बताया कि मैं वापस पहुंच कर मौके कि जांच किए गए तथ्यों को लेखपाल सेक्रेटरी और मनरेगा इंजीनियर से सारे लिखित रिकॉर्ड के आधार पर जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दूंगा। विपक्षी संजीव का कहना था कि मैं न्याय मिलने के आखिरी दम तक अपनी लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे उसके लिए मुझे सुप्रीम कोर्ट जाना क्यों न पड़े।
रिपोर्ट-बबलू राय