ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन चोरी करने का आरोप

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गौरा हरदो गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन चोरी का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय का घेराव किया और बूढ़नपुर तहसील परिसर में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राजनाथ सिंह द्वारा राशन में चोरी की जाती है। गांव में पात्र गृहस्थी के कुल 582 कार्ड धारक हैं। जबकि वहीं अंत्योदय कार्ड के कुल 101 कार्ड धारक हैं जिसके सापेक्ष गांव में कुल अट्ठाइस सौ छप्पन यूनिट है। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो प्रति कार्ड राशन देना होता है। साथ ही प्रति कार्ड तीन किलो चीनी भी देनी होती है। लेकिन कोटेदार द्वारा 35 किलो की जगह मात्र 28 किलो राशन दिया जाता है। वहीं चीनी की बात करें तो चीनी कभी नहीं दी जाती है।
ग्राम प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि राशन चोरी का मामला पुराना है। इसकी शिकायत कई बार की गयी है। अब कोटेदार को बदलने की जरूरत है। ग्रामीण मनोज ने बताया कि आज जब वह राशन लेने गया तो, कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया गया, बल्कि मुझे डांटकर भगा दिया गया। जब मैने इसका विरोध किया तो, पुलिस बुलाकर मुझ पर झूठा आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की गयी। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी राशन कम देने की शिकायत की जाती है, तो कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि, मुझे ऊपर साहब तक कमीशन पहुंचाना होता है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कराकर, कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *