अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता रमाकान्त मिश्रा ने नगर पंचायत से लेकर गांवों तक जनसंपर्क कर निमंत्रण दिया। उन्होंने आमजन को पीएम मोदी के कार्यक्रम के आमंत्रण से संबंधित पर्चे लोगों में वितरित करते हुए उन्हें यह समझाने का प्रयास किये कि प्रधानमंत्री का यह दौरा आजमगढ़ की तस्वीर बदल कर रख देगा।
रमाकांत मिश्रा ने कहा कि जो बचपन में हम लोग एक सपना देखा करते थे वह सपना आज पूरा होने जा रहा है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का लोकार्पण तथा गरीबों का जो एक सपना था हवाई जहाज से सफर करने का वह सपना भी पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने 2014 में कहा था कि देश का गरीब किसान हवाई चप्पल पहन कर हवाई जहाज की यात्रा करेगा। प्रधानमंत्री की देन है कि अब आम जनमानस भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकेगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी बूथ स्तर से बसों को लगाया गया है जिसमें लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद