माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ शाखा द्वारा ग्राम प्रधानों को एक दिवसीय मानक की पहचान के अंतर्गत प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें दर्जनों ग्राम प्रधान शामिल होकर प्रशिक्षण लिया।
लखनऊ से आए ट्रेनर अतुल तिवारी, श्याम शर्मा, रोहित कश्यप ने ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। मुख्य रूप से गोल्ड की पहचान कैसे करें हॉलमार्क नंबर डालकर एप में शुद्ध सोने की पहचान तुरंत कर सकते हैं। ट्रेनर ने बताया कि सुरक्षा विश्वसनीयता और मानक के प्रति अनुरूपता होनी चाहिए। कोई भी वस्तु खरीदें उसकी बिल जरूर लें। जहां डुप्लीकेसी और खराब सामानों पर आयात और निर्यात पर रोक लगेगी वही शुद्ध सामानों की गुणवत्ता की जांच होगी और खराब सामानों से आप बच पाएंगे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग से जहां आपकी जागरूकता से फर्जी सामानों पर रोक लगेगी वहीं आप भी अपने परिवार को सही सामानों की पहचान करा सकेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्ना उपाध्याय, सौरभ यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतीक सिंह, अरुण कुमार, सौरभ भारती, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर पांडेय, दिनेश यादव, पप्पू मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह