फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वर्ष 2022के आखिरी महीने के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार मनरेगा योजनाअंतर्गत गावो के विकास के लिए धन आवंटित किया गया जिसके इंतजार में जिला से लेकर प्रदेश के ब्लाकों में कार्यालय खोलकर कम्प्यूटर आपरेटर सम्बन्धित विभाग के लिपिक ऑनलाइन धन प्राप्त करने के लिए फाइललेकर बैठे रहे। वही जिन ग्राम पंचायतों के कार्याे का भुगतान नही हुवा था जो मनरेगा योजना से कार्य कराए है ।इंटर लॉकिंग नाली।पँचायत भवन उन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान इट सप्लायर ब्लाक पर जमे रहे ।रात दिन चार चार लैपटॉप लेकर बैठे कम्प्यूटर आपरेटर।फेल हो गए सर्वर फेल आन लाइन सेवा से गावो हुए कार्याे।का भुगतान नही कर पाए जिससे साल के अंतिम समय में निराश ग्राम प्रधान नव वर्ष का जश्न नही माना सके।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय