महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक में एक बार फिर सचिव पर मनमाने व अपने संपर्किंयों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है। यह आरोप खुद ग्राम प्रधान द्वारा लगाया गया हैं।
मुरादपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान बृजेश यादव ने अपने ग्राम सचिव वीरेंद्र सोनकर पर मनमाने तरह से बिना उन्हें संज्ञान में लिए सरकारी पैसे का लगभग 40 से 42 हजार रुपये का भुगतान अपने सम्पर्की वेंडर के खाते में कराने का आरोप लगाया है। यह प्रकरण उस समय प्रकाश में आया जब ग्राम सभा के सफाई कर्मी के कार्यों का निरीक्षण करने ग्राम प्रधान पहुंचे और समुचित सफाई न होने पर प्रधान ने हिदायत दी। सफाई कर्मी जनार्दन ने उन्हें बताया कि दिसंबर 2023 व जनवरी 2024 माह में उन्हें सफाई किट न मिलने से समुचित सफाई नहीं हो पायी है जिस पर ग्राम प्रधान ने भुगतान व्यौरा निकाला तो पता चला कि कुछ भुगतान बिना उनके जानकारी के हुआ है। ग्राम प्रधान ने बताया कि समूह व पंचायत सहायक के मानदेय के भुगतान के नाम पर उनसे डोंगल ग्राम सचिव द्वारा लेकर 20 दिसंबर व 18 जनवरी को उस भुगतान के साथ साथ सफाई किट सहित हैंड पम्प की मरम्मत का भुगतान अपने गांव के किसी वेंडर के खाते में करा लिया गया और इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को नहीं दिया गया और न ही सफाई किट सफाई कर्मी को दी गयी। ग्राम प्रधान ने बताया कि ज़ब इस भुगतान के बाबत ग्राम सचिव से पूछा गया तो वे हीलाहवाली करने लगे। इसकी शिकायत ज़ब एडीओ पंचायत से की गयी तो वे लिखित शिकायत देने की बात कह कर मामले को टाल दिये। अब देखना यह है कि उक्त आरोपों की जांच निष्पक्ष हो पाती है या फिर कागजों में ही दम तोड़ देती है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र