काशी की दुर्लभ छवि और तिरंगे की रंगोली के साथ वेस्ट मटेरियल की कला का प्रदर्शन
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। कहीं काशी की दुर्लभ छवि तो कहीं तिरंगे और स्वच्छ भारत का संदेश देती रंगोली के साथ वेस्ट मटेरियल की आकर्षक वस्तुएँ और रंगोली देखकर हर कोई ‘वाह-वाह’ करने लगा। मौका था रविवार को आयोजित आइडियल वुमन वेलफेयर सोसायटी और व्यापार मंडल बरेका के तत्वावधान में कार्यक्रम का। इस दौरान रंगोली में साक्षी-गरिमा प्रथम, कृति-नीलम द्वितीय, पूजा-सपना बिंद तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता में मुस्कान सोनकर प्रथम, स्वेता वर्मा द्वितीय और अंशिका श्रीवास्तव तृतीय रहीं। विजेताओं को मोमेंटो सहित सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
मुख्यातिथि ने की खूब सराहना
कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरएस चौहान और डिप्टी एसपी एटीएस विपिन राय ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ केके सिंह, भारती मिश्रा, कविता मालवीय, आलोक सिंह और राजीव टंडन मौजूद रहे। वहीं व्यापार मंडल बरेका की संरक्षिका योगिता तिवारी ने संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी ग्रामीण लड़कियों और महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। आइडियल वुमन वेलफेयर सोसायटी की सचिव बीना सिंह ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे प्रतियोगिताओं की भरपूर आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान राजेश सिंह, रमेश सिंह, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र गुप्ता, मदन गुप्ता, अनोज शर्मा, सुरेश सिंह, वंदना देवी पारुल श्रीवास्तव, नीतू पटेल, सोनी झा, सुमन विश्वकर्मा मौजूद रहीं।