आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जहानागंज ब्लॉक के बड़हलगंज पंचायत भवन पर सरकारी योजनाओं पर बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख ग्राम विकास अधिकारी बैठक से चले गये।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की योजनाओं का लाभ हम ग्रामीणों को नहीं मिलता। जहां ग्राम प्रधान रूही परवीन पर योजनाओं को दरकिनार करने का आरोप लगने लगा वहीं हंगामा बढ़ता देख ग्राम विकास अधिकारी सतीश सिंह बैठक छोड़ चले गए। हालांकि इस बैठक में ग्राम प्रधान नहीं आई। गांव वालों ने बताया कि पंचायत सहायक हेना बानों और प्रधान पति महबूब आलम से जुबानी जंग छिड़ी है जिससे प्रधान पति ग्राम प्रधान को पंचायत सहायक के सामने नहीं आने देते। आरोप है कि कुर्सी पर बैठने को लेकर यह जंग छिड़ी हुई है। पंचायत सहायक हेना बानो ने बताया कि प्रधान पति हमें अनायास परेशान करते हैं। वह हमें कार्य के लिए घर पर बुलाते है। मैं पंचायत भवन पर अपने कार्य का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करती हूं। लेकिन वह हमारे खिलाफ अनायास शिकायत करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान पति हमें हटाने की अनायाश शिकायत कर रहे हैं जो निराधार है।
रिपोर्ट- संतोष यादव