आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है वहीं सफाई अभियान चलाकर उस क्षेत्र के आस पास के रोड व गलियों की सफाई तेज गति से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी की देखरेख में बवाली मोड़ से करतालपुर चौराहे तक करतारपुर चौराहे से भवरनाथ मंदिर तक भवर नाथ मंदिर से हाफिजपुर चौराहे तक हाफिजपुर चौराहे से इसकेपी कॉलेज व जुनेदगंज चौराहे तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा टोली बनाकर जगह जगह सफाई अभियान चलाया जा रहा है सभी कर्मचारी सफाई अभियान में लगकर सफाई कर रहे हैं। विकासखंड पल्हनी के दसों न्याय पंचायत के कर्मचारी रोड के दोनों पटरी पर साफ सफाई करके सुनिश्चित किया जा रहा है
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार