बसंत पंचमी पर विद्यारंभ मुहूर्त का किया गया आयोजन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के आर एस कान्वेंट स्कूल में सोमवार बसंत पंचमी के दिन विद्यारंभ मुहूर्त का आयोजन किया गया, जिसमें 51 बच्चों ने अपने अभिभावकों के पीले परिधान के साथ मां सरस्वती पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार में हिस्सा लिया और अपने जीवन की पाठशाला में श्री लिखकर प्रवेश किया।
विद्यारंभ मुहूर्त बच्चों की शिक्षा यात्रा शुरू करने का शुभ समय होता है इसे तय करने के लिए ज्योतिष के मुताबिक ग्रह नक्षत्र की स्थिति और शुभ योग का ध्यान रखा जाता है। विद्यारंभ संस्कार सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक है यह संस्कार बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करता है। इस संस्कार से बच्चा बड़ा होकर आदर्श और सभ्य बनता है। विद्यारंभ संस्कार बच्चों की शिक्षा यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है इस उम्र में बच्चा पहला अक्षर लिखना शुरू करता है। 2 से 3 साल के उम्र के बीच यह संस्कार सर्वाेत्तम माना जाता है। विद्यालय के प्रबंधक राणा लाखन सिंह ने बताया कि आज बसंत पंचमी का उत्सव है जिसमें मां सरस्वती के पूजन के लिए हमारा समस्त विद्यालय परिवार व सभी अभिभावक अपने बच्चों समेत प्रांगण में उपस्थित हुए हैं। आज के दिन एक अनोखा कार्य प्रारंभ किया गया है हमारे जो संस्कार है उसे हम भूलते चले जा रहे हैं। आज हम लोगों द्वारा विद्यारंभ संस्कार जो बच्चों का होता है वह संस्कार 51 बच्चों के साथ यहां संपन्न कराया गया। हवन पूजन के दौरान बच्चों ने श्री लिखकर अपने जीवन का पहला अक्षर ज्ञान प्राप्त किया। अभिभावक सोनी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में बसंत के दिन मां सरस्वती की जो पूजा रखी गई है यह बहुत ही अच्छा लगा, क्योंकि सभी विद्यालय में तो प्रोग्राम बहुत होते हैं जैसे चिल्डेªन डे, टीचर डे लेकिन यह जो बसंत पंचमी पर पूजा का संस्कार है यह हमारे संस्कारों को बनाए रखते हैं। नई उम्र के बच्चे पूजा पाठ में कम रुचि रखते हैं लेकिन ऐसे में एक उत्सुकता है कि मां सरस्वती हमारी शिक्षा से जुड़ी है इनकी पूजा जरूर होनी चाहिए। प्रबंधक और प्रिंसिपल को इस कार्य के लिए धन्यवाद जिनकी वजह से यह आयोजन सफल हो पाया, यह आयोजन काफी अच्छा रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य रितु सिंह, अभिषेक सिंह, ओंकार मिश्रा, अजय चौबे ,अजय सिंह ,साहिद, सौरभ सोनी, पवन, महेंद्र यादव, नेहा सिंह, विपिन सिंह, चित्रांश श्रीवास्तव, शुभम मौर्य, सुषमा त्रिपाठी ,कुसुम ,जनार्दन मिश्रा, शुभम गुप्ता, राजपति वर्मा समेत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *