मार्टीनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए मां दुर्गा के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है जिसका संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लालगंज ज्योति प्रताप सिंह, बरदह मंडल अध्यक्ष आदि पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बरदह थाना क्षेत्र के रसूलपुर तुंगी गांव निवासी अंकित गौतम पुत्र हरिश्चंद्र गौतम, कुंदन गौतम पुत्र मुकदम गौतम, धीरज गौतम पुत्र संजय गौतम द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें यह सभी तीनों युवक मां दुर्गा के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जब इसकी जानकारी भाजपा के पदाधिकारियों को हुई तो तत्काल थाने पर पहुंचकर इन तीनों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है इस वीडियो से हम सभी की भावनाएं आहत हुई हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि जो लोग आरोपी है उन सभी युवकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय शंकर तिवारी, हेमंत तिवारी, अजय सिंह, पंकज सिंह, अरुण उपाध्याय, राजेश विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी