सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अजगर द्वारा बकरी निगलने का वीडियो

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में एक अजगर द्वारा बकरी के निगलने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गुरुवार शाम लगभग 6 बजे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अजगर का वीडियो वायरल होते ही जनपद में कौतूहल का विषय बन गया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरदहा बाजार क्षेत्र का है। गुरुवार शाम को बाहा से निकले एक अजगर ने बकरी को निगल लिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ा और अपने साथ ले गए। हालांकि इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं है। इस वायरल वीडियो के बारे में कुछ लोगों से बात की गई तो लोगों का कहना है कि यह वायरल वीडियो सरदहा का है अजगर ने एक बकरी को शिकार बनाया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मची रही। वन विभाग की पहुंची टीम ने बड़े ही सावधानी पूर्वक रेस्क्यू किया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *