अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंजान शहीद में स्थित जायका दरबार होटल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्षों द्वारा जमकर मारपीट की जा रही है। यह पूरा वाक्या होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि जायका दरबार होटल में यह घटना शनिवार देर रात को घटी है जिसमें दो पक्षों द्वारा जमकर मारपीट की घटना हुई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। क्षेत्र के होटलों पर प्रतिदिन देर रात तक दबंगों का जमावड़ा लगा रहता है और शराब के नशे में धुत होकर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। जबकि पुलिस प्रशासन बेखबर बना रहता है ऐसी घटनाओं से क्षेत्र के संभ्रांत लोग भयभीत रहते हैं। अब देखने वाली बात होगी की स्थानीय पुलिस प्रशासन जायका दरबार होटल में जमकर हुई मारपीट के मामले में आरोपियों पर क्या कार्यवाही करती है।
रिपोर्ट-फहद खान