दो दिन से मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को मारने का वीडियो वायरल हो रहा था जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। वायरल वीडियो में बीच सड़क पर युवक को पीटा जा रहा है।
बिलरियागंज थाने के बड़िहारी गांव निवासी सुनील यादव पुत्र राम नगीना यादव ने थाने पर तहरीर दिया कि 27 अगस्त की शाम जब वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर आ रहा था तभी साहिल पुत्र इंदल निवासी दोरजी धौरहरा, फरहान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मधनापार, आफताब पुत्र फिरोज निवासी बिलरियागंज तथा मंजिर पुत्र लुकमान तथा दो अज्ञात युवकों ने उसकी गाड़ी रोककर मनबढई दिखाते हुए रुपए की मांग करने लगे। विरोध करने पर उनका पीछा करते हुए घर पर पहुंचकर जंगले दरवाजे का शीशा तोड़कर धमकी देने लगे। शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने पकड़ कर आरोपियों की धुनाई कर दी।
पीड़ित का आरोप है कि इसके पहले भी 17 अगस्त को इन्हीं लोगों द्वारा उनकी गाड़ी को रोककर खुद को लोन रिकवरी एजेंट बताते हुए पीड़ित को उठाकर कंधरापुर बाजार ले जाया गया और जन सेवा केंद्र से आरोपियों द्वारा आधार कार्ड से 6000 निकलवा लिया गया। पीड़ित ने बताया कि मारे डर से मैंने थाने पर तहरीर नहीं दिया। आरोपियों द्वारा पीड़ित को लगातार तंग किया जा रहा था। पीड़ित ने इस मामले में थाना पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 5 से 6 लोग एक युवक को सड़क पर पीट रहे हैं। इस मामले में पीड़ित सुनील यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *