जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लगाकर जमीन पर बैठे मरीज का वीडियो वायरल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलीय जिला अस्पताल में जमीन पर बैठे ऑक्सीजन लगाकर एक मरीज का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दिख रहा है कि वह अपने हाथ से ऑक्सीजन लगाकर जमीन पर बैठा है वहां कोई भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं।
भले ही सरकार यह दावा कर रही हो कि स्वास्थ्य विभाग की सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त चल रही है। लेकिन सारे दावे खोखला नजर आ रहा है। जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू यादव उम्र लगभग 22 वर्ष को टीवी की बीमारी थी जिसके चलते मंडलीय अस्पताल में उन्हें 17 जुलाई को परिजनों द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस मामले में मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मरीज को चेस्ट इंफेक्शन होने के नाते एडमिट किया गया था और बेड पर उसने लैट्रिन कर दिया था जिसकी वजह से वह नीचे उतर कर ऑक्सीजन मास्क लगाकर सांस ले रहा था। वह अपने परिजनों का इंतजार कर रहा था। शायद उसी समय किसी ने इसकी वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा सिस्टम इंचार्ज से डिटेल मांगा गया है। मरीज को टीवी वार्ड में शिफ्ट करके दो डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। वैसे इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल करना कहीं न कहीं यह गलत है। यह किसी के प्राइवेसी का मामला होता है। उन्होंने बताया कि मरीज को आराम नहीं हुआ तो उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *