आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के मोहल्ला फराश टोला स्थित एक स्कूल प्रांगण में रविवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की खुशी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। शाह आलम खान आज़मी को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कांग्रेस पार्टी शहर सचिव रेयाजुल हसन ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने 2019 के भाषण को 2023 में आकर गुजरात कोर्ट में राहुल गांधी की सदस्यता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ और उस मुकदमे में उनको 2 साल की सजा सुनाते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई जिसके खिलाफ राहुल गांधी लगातार लड़ रहे थे। आज सुप्रीम कोर्ट से जीत मिली है यह जीत नफरत के बाजार में मोहब्बत की जीत है। लोकतंत्र अभी जिंदा है और यह लोकतंत्र की जीत है। अब सच्चाई की आवाज सुनाई देगी। इस मौके पर मुशीर अहमद, समीर अहमद, शाह आलम ख़ान आज़मी, अल्ताफ, तैय्यब उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार