मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ठुठवां मुस्तफाबाद निवासी समरनाथ यादव पुत्र रामरुची ने 19 दिसम्बर को अपनी मोबाइल चोरी होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी संजय सिंह ने इसकी जांच उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह और श्याम चन्द्र यादव को सौंपा। केयर पोर्टल के माध्यम से ट्रेस करते हुए मोबाइल बरामद करंते हुए पीड़ित को मोबाइल मेंहनगर थाना प्रभारी संजय सिंह ने सुपुर्द कर दी। खोई हुई मोबाइल पाकर पीड़ित ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी