कहा- 2019 से मुझे सिर्फ दौड़ाया जा रहा है
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। सहारा इंडिया के भोजूबीर स्थित एक शाखा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक पीड़ित उपभोक्ता ऑफिस में पेट्रोल से आत्मदाह की धमकी देने लगा और मैनेरज के केबिन में पहुँच गया। मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर उपभोक्ता को समझाया। मामला रुपयों के भुगतान से जुड़ा है।
2019 में योजना हो चुकी है पूरी
बतादें, पीड़ित श्याम सुंदर यादव ने फोनिक वार्ता में बताया कि 2019 में मेरा भुगतान मिलने वाला था जो लगभग तीन लाख रुपये हैं। उसी समय से आज तक सहारा इंडिया कम्पनी के लोग आॅफिस के सिर्फ चक्कर लगावा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई बहाना बनाकर मुझे निराश किया जाता रहा। कुछ दिन पहले भी भुगतान की बात स्थानीय शाखा प्रबंधक ने कही थी। मेरे एजेंट संतोष गुप्ता का भी कहीं अता-पता नहीं है। वहीं ब्रांच मैनेजर शेखर ने बताया कि बीते 23 मार्च को कोर्ट की तरफ से पेमेंट न जारी करने को निर्देश दिया गया है। मैनेजर के अनुसार, कम्पनी की ओर से पेमेंट सेबी को दिया जा रहा है।
कई उपभोक्ताओं का यही है हाल
जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया कम्पनी के लगभग सभी शाखाओं में आए दिन ऐसे उपभोक्ता निराश और आक्रोशित होकर आॅफिस से निकलते हैं। कम्पनी की ओर से प्रतिदिन नए नियम बताकर भुगतान नहीं दिया जाता है। उल्टा उपभोक्ताओं के भुगतान को कम्पनी की अन्य योजनाओं में कनवर्ट करवा दिया जाता है। ज्यादा दिक्कत उन्हें होती है जो गरीब हैं और जिन्हें तत्काल नगदी की ज़रूरत है।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा