आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी की मनमानी को लेकर पीड़ित ने डीएम दरबार पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी।
अमिलो खास निवासिनी किशवरी खातून पत्नी स्व.अब्दुल कयूम की जमीनी विवाद फूलचंद आदि से चल रहा था जिसमें किशवरी खातून का कहना है कि हमारे पति ने संन 1976 में 4 बिस्वा जमीन बेचा था जिस पर फूलचंद आदि ने लगभग 5 बिस्वा से ऊपर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जबकि विक्रय पत्र में चौहद्दी दर्शाई गई है कि पश्चिम तरफ से जमीन हमारी है इसके बावजूद दबंगई के बल पर वह लोग कब्जा करना चाहते हैं। यह मामला दीवानी न्यायालय में लम्बित है। वहीं दूसरी तरफ एसडीएम सदर द्वारा आदेश पर यथास्थिति रखने का भी आदेश किया जा चुका है। लेकिन मुबारकपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने विपक्षी फूलचंद आदि से मिलकर उप जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए जबरदस्ती हम पर दबाव बना रहे हैं कि ईंट को हटाओ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार