आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराणा प्रताप सेना द्वारा महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा का जोरदार स्वागत गुरूवार को एक होटल के सभागार में किया गया। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पाजंलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके बाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने कुलपति प्रो. शर्मा को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह स्मारिका ’पराक्रम’ प्रदान कर सम्मानित किया।
अभिभावदन से अभिभूत कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही किसी भी देश व समाज की दिशा बदल सकती है। इसके लिए एक-एक करके निर्धारित लक्ष्य बनाया जायेगा और उसी के अनुरूप चलकर एक आदर्श विवि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विवि को स्थापित किया जाएगा। विश्वविद्यालय को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए विवि प्रबंधन के साथ-साथ आजमगढ़ और मऊ के सभी नागरिकों का सकारात्मक सहयोग चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बहुत से विभागों के विस्तार किये जाने की बात कही। साथ ही विवि में यातायात की बेहतर व्यवस्था सुलभ कराने के लिए अपने प्रयास को बताया। इस दौरान कुलपति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह के कार्याे की सराहना किया। इस अवसर पर हरिवंश सिंह, प्रांशु सिंह, मिथिलेश सिंह, दिनेश खंडेलिया, चन्दन सिंह, एमपी सिंह, राजेश सिंह, अच्युतानंद तिवारी, जय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार