आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के नवीन परिसर में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो.प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा पीपल का पौधा लगा कर किया गया।
कुलपति श्री शर्मा ने बताया कि बृक्ष हमें जीवन प्रदान करते हैं। हम सबको अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तभी समय पर मौसम और बारिश की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने उपस्थित समस्त लोगों से परिसर को हराभरा बनाने का आश्वासन लिया। वन विभाग के रेंज प्रभारी नागेंद्र चौधरी ने पूरे परिसर को हराभरा बनाने में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विजय बहादुर सिंह, विश्वविद्यालय निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधक उमाकांत अपने सभी सदस्यों आशुतोष, धर्मेंद्र पाण्डेय, राहुल, विवेक आदि के साथ उपस्थित रहे। सबने मिलकर लगभग 100 पौधे लगाए। विश्वविद्यालय संयोजक रोवर्स रेंजर्स के डॉ.जगदेव ने पौधरोपण कार्यक्रम का संचालन किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार