आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार, प्रो.पीके शर्मा, कुलपति महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के निर्देश के क्रम में, डीएवी पीजी कालेज, शिब्ली नेशनल कालेज, शिवा पीजी कालेज, श्रीगांधी जी पीजी कालेज मालटारी, श्री दुर्गाजी पीजी कालेज चंडेश्वर के एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को रैली के माध्यम से लोगों को योगाभ्यास के प्रति जागरूक किया।
रैली बटालियन मुख्यालय से कोट मुहल्ला डीएवी कालेज होते हुए पुनः बटालियन पर जाकर समाप्त हुई जहां ले.डॉ.पंकज सिंह, सहयुक्त एनसीसी अधिकारी डीएवी कालेज ने पीआई स्टाफ और कैडेटों को स्वस्थ जीवनशैली हेतु शासन द्वारा प्रेषित योगा-शपथ दिलाई। कमान अधिकारी ले.कर्नल वीएस चूड़ावत ने कहा कि जिस तरह एनसीसी कैडेट्स अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को चरितार्थ करते हैं उसी तरह योगा भी एकता और अनुशासन का दूसरा रूप है।
कुलपति प्रो.प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। कोरोना काल पश्चात लोगों की जटिल जीवन शैली में खुद को स्वस्थ रखना और प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत रखना और भी कठिन हुआ है। भारतीय मनीषा की अद्भुत देन योगा द्वारा न केवल हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं अपितु एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल के निर्देश पर पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन योगा शपथ की मुहिम में, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के छात्र छात्राओं और आम जनमानस में लगभग पचास हज़ार से अधिक लोगों ने ऑनलाईन योग-शपथ ली है।
उन्होंने 18 जून से 21 जून तक समस्त 454 सम्बद्ध महाविद्यालयों को भौतिक रूप से विभिन्न योग कार्यक्रम आयोजित कराने के भी निर्देश दिए हैं। आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे उत्साह से मनाने की आशा करते हुए छात्र छात्राओं और उनके परिवारों एवं समाज के सभी लोगों से योग को सदैव के लिये अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विकसित राष्ट्र के लिए उसके नागरिकों का स्वस्थ होना प्राथमिक आवश्यकता है।
रिपोर्ट-सुबास लाल