रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कृषि महाविद्यालय परिसर कोटवा में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने दौरा किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र दे कर किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ राम बटुक सिंह भी मौजूद रहे।
कुलपति ने महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। महाविद्यालय में कक्षाएं, प्रयोगशालाओं, छात्रावास की सुविधाएं, लाइब्रेरी इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था को सराहा। इस अवसर पर प्रभारी सह अधिष्ठाता डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. रेनू गंगवार, डॉ. टी पांडियाराज, डॉ. विजय लक्ष्मी राय, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. आकांक्षा तिवारी, डॉ. मनीष कुमार, डॉ.आलोक कुमार पांडेय, डॉ. श्वेता पटेल आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा