आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के प्रथम रोवर्स रेंजर्स, प्रवेश जांच शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तम्बू, पुल का निर्माण पायनियरिंग की उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। साथ ही सभी टोलियों ने बिना बर्तन के स्वादिष्ट भोजन भी बनाया।
प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कुलपति, प्रो. संजीव कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया और उनसे स्काउटिंग व पायनियरिंग से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे। प्रशिक्षणार्थियों ने उसका संतोषजनक उत्तर भी दिया। निरीक्षण के दौरान रोवर्स रेंजर्स समन्वयक डॉ. शफीउज्ज़मा ने शिविर की तकनीकी बारीकियों से कुलपति को अवगत कराया। कुलपति ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश व सुझाव दिया। शिविरार्थियों को कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने शुभकामनाएं दीं।
भोजन का निरीक्षण विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनन्द मौर्या ने किया और साथ ही स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया तथा प्रशिक्षणार्थियों की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर भूपेंद्र पाण्डेय, विपिन कुमार शर्मा, पन्नेलाल, मो. सादिक, अकबर आज़मी, डॉ. दीक्षा उपाध्याय, डॉ. मनीषा सिंह, शाम्भवी तिवारी, डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. अभय सिंह, गुलाम रसूल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार